लोकसभा सत्रः पीएम मोदी ने कहा-देश हर चुनौती का सामना करने को तैयार

नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात रख रहे हैं। दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोमवार को शुरू हुई चर्चा आज भी जारी है। उन्होंने सभी सांसदों को धन्यवाद देते हुए कहा- मैं इस चर्चा को सार्थक बनाने के लिए इसमें भाग लेने वाले सभी सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि 

  • राष्ट्रपति जी का अभिभाषण, देश के नागरिकों ने जिस आशा-आकांक्षाओं के साथ हमें इस सदन में भेजा है, उसकी एक तरह से प्रतिध्वनि है।
  • कई दशकों के बाद देश ने एक मजबूत जनादेश दिया है। एक सरकार को फिर से लाए हैं और पहले से ज्यादा शक्ति देकर लाए हैं। हम आने वाली हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।
  • आज के सामान्य वातावरण में, भारत जैसे विशाल लोकतंत्र में सबके लिए गौरव करने की बात है कि हमारा मतदाता कितना जागरूक है।
  • अपने से ज्यादा वो अपने देश से कैसे प्यार करता है, ये इस चुनाव में देखने को मिला है। इस बात के लिए देश का मतदाता अभिनंदन का पात्र है।
  • 2019 का जनादेश पूरी तरह कसौटी पर कसने के बाद, हर तराजू पर तौलने के बाद, पल पल को जनता ने जांचा और परखा है और उसके आधार पर समझा है और तब जाकर फिर से हमें चुना है।
  • ये कोई जीत या हार का प्रश्न नहीं है। ये जीवन की उस आस्था का विषय है, जहां कमिटमेंट क्या होता, डेडिकेशन क्या है, जनता के लिए जीना-जूझना-खपना क्या होता है।
  • …और जब पांच साल की तपस्या का संतोष मिलता है तो वो एक अध्यात्म की अनुभूति कराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *