बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में हार्ट अटैक से दो तीर्थयात्रियों की मौत

गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग। मंगलवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। मध्यप्रदेश से 65 तीर्थयात्रियों का दल बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहा था। मंगलवार को यात्री भीमतला के एक होटल में ठहरे हुए थे। दल में शामिल सूर्यवली गुप्ता (70) , ग्राम झिन्ना, थाना ताला, जिला सतना, मध्यप्रदेश के सीने में दर्द शुरू हुआ और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दल में शामिल सदस्य यज्ञ नारायण ने बताया कि अन्य तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर चले गए हैं।

वहीं बाबा केदार के दर्शनों को केदारनाथ पहुंची एक महिला यात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जरूरी कार्रवाई की। इसके बाद हेलीकॉप्टर से शव गुप्तकाशी पहुंचाया गया। पुलिस कंट्रोल रूम से बताया गया कि मंगलवार को बाबा के दर्शनों को धाम पहुंची चिंता देवी (65) पत्नी स्व. रामशरण यादव, निवासी ग्राम शंकरी गली गावल, पोली, शाहजहां रोड़, आजमगढ़ पटना-बिहार लाइन में खड़ी थीं। इसी दौरान उनकी तबियत खराब हो गई। पुलिस जवानों की मदद से परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से बताया गया कि इस वर्ष केदारनाथ यात्रा शुरू होने के दिन से अभी तक 36 यात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *