देहरादून। नाती ने दोस्तों के साथ मिलकर नानी के घर चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने वृद्धा के आरोपी नाती और उसके तीन दोस्तों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पिछले सप्ताह अपर कंडोली निवासी वृद्धा बनिता कवि ने रायपुर थाने में अपने नाती (बेटी का बेटा) अर्चित शर्मा के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। बनिता को शुरुआत में तो किसी बाहरी व्यक्ति पर चोरी का शक था, लेकिन घर में जब कोई ऐसा सुराग नहीं मिला तो उन्होंने अपने नाती से ही सख्ती से पूछताछ की।
आरोपियों को भेजा जेल
पूछताछ में अर्चित ने बताया था कि वह अपने दोस्त प्रखर के साथ घर में आया और सोने के जेवरात चोरी कर लिए। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो सिर्फ प्रखर ही नहीं बल्कि दो और चोरों के बारे में पता चला। थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अर्चित के दोस्त बादल निवासी राजीव नगर, प्रखर निवासी सिद्धार्थ विहार और शोएब निवासी आर्य नगर को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से झुमके, कुंडल, पैंडेंट और अन्य सोने के जेवरात बरामद हुए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।