भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार

देहरादून। थाना सहसपुर की पुलिस ने सभावाला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक युवक को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। आजकल पूरे जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। थानाध्यक्ष ने अलग-अलग चौकियों की पुलिस टीमें बनाकर चेकिंग अभियान चलाया। प्रशिक्षु सीओ अनुज आर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने मय पुलिस बल के सभावाला क्षेत्र में चेकिंग की। इसी दौरान पुलिस को एक युवक पर शक हुआ। तलाशी लेने पर उसके पास से दवाएं बरामद हुई। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालकों से दवाओं के बारे में जानकारी ली तो सभी दवाओं के नशीली होने की पुष्टि हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान रमेश गुप्ता पुत्र शमशेर प्रकाश निवासी एक्सचेंज वाली गली सहसपुर के रूप में बताई। आरोपित के पास से 750 नशीली टेबलेट, 100 नशीले कैप्सूल व 50 नशीले सिरप बरामद किए गए। सहसपुर थानाध्यक्ष विजय सिंह के अनुसार आरोपित ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सहारनपुर से सस्ते दाम पर नशीली दवाएं खरीदकर लाता था और सहसपुर, सेलाकुई व विकासनगर में स्कूली छात्रों, ड्राइवर कंडक्टर व सेलाकुई फैक्ट्री में काम करने वालों को मोटे दाम पर बेचता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *