देहरादून। दून के टफ ट्रैफिक में अब दो पहिया वाहनों का उपयोग भी टैक्सी के रूप में देहरादून के लोग कर पाएंगे। बेंगलुरु की रैपिडो कंपनी ने दो पहिया टैक्सी का संचालन बुधवार को दून में शुरू कर दिया। इसका शुभारंभ दून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने झंडी दिखाकर किया। रैपिडो का संचालन शुरू करने के दौरान मेयर ने कहा कि लोगों के लिए यह सुविधा राहत भरी रहने वाली है। कंपनी के एक्सपांसन मैनेजर प्रशांत ने बताया कि रैपिडो की सुविधा बेहद किफायती है। उपभोक्ता मात्र 19 रुपए देकर तीन किलोमीटर तक की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी का उद्देश्य नागरिकों के लिए कम्यूटिंग को आसान बनाना और उन्हे शॉर्ट कट सड़कों और ट्रैफिक जाम को आसानी से नेविगेट करने में समक्ष बनाना है। ऐप को एड्रांयड फोन में आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
———
40 शहरों में हो रहा है संचालन
भारत की सबसे बड़ी बाइक टैक्सी रैपिडो अभी तक पूरे भारत के 40 शहरों में सफल संचालन कर रही है। 2015 से यह कंपनी शुरू हुई थी। कंपनी के मैनेजर ने
बताया कि सुविधा का लाभ लेने वाले व्यक्ति का कंपनी की ओर से बीमा किया जाता है। यह राइड का लाभ लेने के साथ ही शुरू हो जाता है।