विकासनगर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को एक किलो तीन सौ ग्राम अफीम के साथ धर दबोचा। आरोपित नेपाल से सस्ते दामों में अफीम लाकर पछवादून में बेचता था। फिलहाल, युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपित का अपराधिक इतिहास पता करने को नेपाल की पुलिस से संपर्क साध रही है।
कोतवाली पुलिस को कुछ दिनों से मुखबिर से सूचना मिली कि नेपालसे एक युवक पछवादून में अफीम सप्लाई करने आ रहा है। जिस पर पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया। प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग पुलिस टीमें बना कर चयनित स्थानों पर चेकिंग कराई। प्रशिक्षु सीओ आशीष भारद्वाज और तहसीलदार प्रकाश शाह की मौजूदगी में चौकी इंचार्ज दीपक मैठाणी, सिपाही अब्बल सिंह और वीरेंद्र बिष्ट ने चाय बागान बरोटीवाला रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान से नेपाली मूल के युवक को शक के आधार पर पकड़ा। युवक मुखबिर के बताए हुलिए से मिलता-जुलता होने की वजह से पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसके बैग की तलाशी ली। जिसमें उन्हें एक किलो तीन सौ ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान प्रेम बुढा(24 वर्ष) पुत्र झुपलाल निवासी पुरधारा वार्ड नंबर 9 जनपद डांग नेपाल के रूप में बताई।