नई दिल्ली। पहली जुलाई से दिल्ली के आठ टोल प्लाजा से केवल आरएफआईडी टैग वाले व्यावसायिक वाहनों को ही राजधानी में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी। बाहरी राज्यों से आने वाले जिन व्यावसायिक वाहनों पर आरएफआईडी टैग नहीं लगे होंगे उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं 4 जुलाई से पांच अन्य टोल प्लाजा पर भी यह नियम लागू हो जाएगा। अहम है कि व्यावसायिक वाहन कुल 13 टोल प्लाजा के रास्ते दिल्ली में दाखिल होते हैं।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से पहले से ही वाहन मालिकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जबकि टोल के नजदीक स्मार्ट टैग के लिए केंद्र भी बनाए गए हैं। अगर, किसी वाहन चालक ने अपने वाहनों के लिए आरएफआईडी टैग का पंजीकरण नहीं कराया है तो दूसरे शहरों से प्रवेश करने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस पाबंदी को लागू करने के लिए निगम की ओर से तमाम तैयारियां की जा रही हैं ताकि किसी ट्रैफिक प्रबंधन में भी किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।