दिल्ली। भारत ने स्वदेश में विकसित परमाणु क्षमता युक्त मिसाइल पृथ्वी-द्वितीय का बृहस्पतिवार रात को सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण सेना के यूजर ट्रायल का हिस्सा है। यह मिसाइल 350 किलोमीटर तक वार करने में सक्षम है।
सूत्रों ने बताया कि जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम मिसाइल का रात करीब 8.30 बजे ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के लांच कॉम्प्लेक्स-तृतीय से मोबाइल लांचर द्वारा परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि यह नियमित ट्रायल था। इस मिसाइल का चांदीपुर स्थित आईटीआर से 21 फरवरी 2018 की रात को सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। यह मिसाइल 500/100 किलो वारहेड्स (हथियार) ले जा सकती है और इसमें लगे दो इंजन इसकी क्षमता को और बढ़ाते हैं।