बृहस्पतिवार सुबह लोनिवि डाक बंगले को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले प्वाइंट पर ट्रक के पास ही एक युवक का लहूलुहान शव पड़े होने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी महिपाल रावत फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। ट्रक में मिली आईडी के आधार पर मृतक की पहचान रोहित (30) उर्फ हनी पुत्र स्व. सुनील वेलिंगटन निवासी 172/2 छोटा भारूवाला, थाना क्लमेनटॉउन (देहरादून) के रूप में हुई ।इसके बाद पुलिस की सूचना पर मृतक के मामा सुरेंद्र बड़वाल अपने बेटे के साथ देवप्रयाग पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि रोहित ने इसी साल जनवरी माह में ट्रक खरीदा था। वह ट्रक में अकसर अकेले ही चलता था। कभी कभार दोस्त भी चले जाते थे। दो दिन पूर्व वह ऋषिकेश से विजयनगर (अगस्त्यमुनि) माल लेकर गया था, जहां से उसे उसी दिन वापस लौटना था। पुलिस ने घटना स्थल के निकट स्थित होटल के सीसीटीवी की रिकार्डिंग को भी खंगाला। कैमरे में रोहित रात लगभग 11 बजे अपने ट्रक को वापस मोड़कर दोराहे पर खड़ा करता दिखाई दे रहा है। उसके साथ में कुछ लोग भी हैं। थाना प्रभारी रावत ने बताया कि रोहित के सिर पर पत्थर की चोटों से मामला प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा है। अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। हत्यारों की तलाश की जा रही है।
देहरादून निवासी एक युवक की रूद्रप्रयाग में पत्थरों से कुचलकर हत्या, बद्रीनाथ हाइवे पर मिला शव
देवप्रयाग। देहरादून निवासी एक ट्रक मालिक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका लहूलुहान शव यहां बदरीनाथ हाईवे स्थित लोनिवि दोराहे पर ट्रक के पास ही पड़ा था। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्यारों की तलाश में शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली जा रही है।