देहरादून। परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग से जाखन में मकान दिलाने के नाम पर तीस लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मामले में राजपुर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सुधांशु गर्ग ने करीब डेढ़ साल पहले राजपुर रोड के जाखन में एक मकान देखा। यह मकान रोहन कपूर, कुणाल कपूर, अविनाश कपूर के नाम पर था। मकान कुल 180 गज में बना था, जिसमें से सौ गज का सौदा किसी और ने किया, जबकि शेष अस्सी गज को खरीदने के लिए उनकी पत्नी अनामिका के साथ तीनों ने अनुबंध किया।
इसके बाद तीस लाख रुपये दे दिए गए। कुछ समय बाद तीनों ने जमीन शालीन सिंह निवासी बद्रीपुर को बेच दी। आरोप है कि बीती 26 अप्रैल को आरोपितों ने उन्हें एक गेस्ट हाउस में बुलाया, जहां उनकी बात सुनने के बजाय रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी तक दी गई। मामले में चारों पर पहले भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि एसआइटी जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद अब राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।