नई दिल्ली। लीड्स में वर्ल्ड कप 2019 का 44वां मैच भारत व श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की नजर जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करने पर रहेगी जिससे की फाइनल के लिए उसकी राह और आसान हो जाए। अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है और ऑस्ट्रेलिया अपना मैच हार जाता है तो भारत अंक तालिका में पहले नंबर पर आ जाएगा और उसे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ना होगा। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया भी अपना अगला मैच जीत जाता है तो उस परिस्थिति में भारतीय टीम जीत के बावजूद दूसरे नंबर पर ही रहेगा और सेमीफाइनल में उसे इंग्लैंड के साथ खेलना होगा।
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस मैच में शायद दिनेश कार्तिक की जगह रवींद्र जडेजा को आजमाया जाए क्योंकि उनके टीम में रहने से भारत के पास एक शुद्ध गेंदबाज होगा जो दस ओवर फेंक सकता है। जडेजा निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वहीं ये भी देखना होगा कि क्या टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है या फिर दो के साथ। अगर टीम इंडिया इस मैच में दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है तो फिर कुलदीप की टीम में वापसी हो सकती है। अब ये देखना होगा कि बुमराह, शमी व भुवी में किसे बैठाया जाता है। टीम इंडिया में इसके अलावा बाकी सभी खिलाड़ी वही होंगे। इस मैच में मयंक अग्रवाल को मौका मिले इसकी संभावना कम ही नजर आती है। श्रीलंका की टीम पहले ही सेमीफाइनल के होड़ से बाहर हो चुकी है। उसके आठ मैचों में आठ अंक हैं और अगर वो भारत के खिलाफ जीत जाते हैं तो उसके दस अंक हो जाएंगे। उस परिस्थिति में अंक तालिका में उनकी स्थिति कुछ सुधर जाएगी। श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पिछले मैच में 300 से ज्यादा रन बनाए थे और जीत दर्ज की थी। ऐसे में भारत को वो कड़ी टक्कर दे सकता है। हालांकि वो टीम इंडिया से जीत जाए इसकी संभावना कम ही है।