देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को श्री गुरूनानक निवास, सुभाष रोड में उत्तराचंल पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित फ्री मेडिकल कैम्प का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरांचल पंजाबी महासभा को बधाई देते हुए कहा कि सामान्य गरीब लोगों को ऐसे शिविरों से मेदांता मेडिसिटी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाऐं उपलब्ध कराया जाना एक सराहनीय प्रयास है। उत्तराचंल पंजाबी महासभा ने समय-समय पर स्वास्थ्य, शिक्षा, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर जैसे आयोजन कर समाज में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इसी परिपेक्ष्य में अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रूपये तक के उपचार सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। पर्वतीय क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इस दिशा में प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास से पलायन में भी रोक लगेगी।
उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रदेश के विकास हेतु सरकार के साथ-साथ समाज को भी आगे आना होगा। प्रकृति को महत्व देने की हमारी परम्परा रही है। हमारी इन परम्पराओं का वैज्ञानिक आधार भी है। प्रकृति और हम एक दूसरे पर आधारित हैं। हर वनस्पति में कोई न कोई औषधी है, हर व्यक्ति में कोई न कोई गुण है उन गुणों का सदुपयोग करके हम अपने समाज को बेहतरीन बना सकते हैं। इसी वजह से बरसात के इस मौसम में प्रदेश सहित देश भर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में बच्चों द्वारा भी बढ़-चढ़ का भाग लिया जा रहा है। इस दिशा में समाज में जन जागरूकता के प्रयास के साथ ही आम आदमी का जागरूक होना भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि वनीकरण, जल संरक्षण व जल संचय में स्थानीय लोगों की भागीदारी बड़ा बदलाव ला सकती है। प्रदेश में जल की उपलब्धता चाहे वह झीलों में हो या प्राकृतिक जल स्रोतों में, इस दिशा में समेकित प्रयासों के आधार पर नियोजित ढंग से कार्य किया जा रहा है, वर्षा जल संग्रहण की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। झीलों, प्राकृतिक जल स्रोतों व वर्षा जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कार्य योजना के साथ हम भविष्य के लिये जल की आवश्यकता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, हरबंश कपूर, खजान दास, उमेश शर्मा ‘काऊ‘, मेयर सुनिल उनियाल गामा, बलजीत सोनी, उत्तराचंल पंजाबी महासभा के महानगर अध्यक्ष पी0एस0 कोचर, जिला अध्यक्ष राजीव सच्चर, जी0एस0 आनन्द, गुरजीत सौंदी, राजेंद्र सिंह राजन आदि उपस्थित थे।