देहरादून। शिव सेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून में शिव सैनिको के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन शिव सेना मुख्यालय में किया गया। नेत्र जांच शिविर में लगभग 250 लोगो के नेत्रों की जांच की गयी। इस अवसर पर बडी संख्या में मुस्लिम महिलाओं, वृद्धजनों, बच्चो के नेत्रों की जांच की गयी।प्रातः 11ः30 बजे गोविंदगढ स्थित शिव सेना मुख्यालय में शिव सेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस के अवसर पर शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने रिबन काटकर नेत्र जांच शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर शिव सेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गौरव कुमार ने कहा कि 27 जुलाई सभी शिव सैनिको के लिए महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन शिव सैनिको के मार्ग दर्शक एवं हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे के सपनो को पूरा करने के लिए उद्धव ठाकरे का जन्म हुआ। आज पूरे देश मे शिव सेना समाज की सेवा के लिए अपनी पहचान बना चुकी है। जरूरतमंद लोगो की मदद, असहाय कन्याओं का विवाह, रक्तदान, नेत्र दान जितने भी सामाजिक कार्य हैं उनमें शिव सेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से प्रेरणा लेकर मजबूती से कार्य किए जा रहे हैं। गौरव कुमार ने कहा कि भूंकप पीडितां, बाढ ग्रस्त या किसी भी दुर्घटना स्थल पर शिव सैनिक उपस्थित होकर पीडित की मदद करते हैं। उन्होने कहा कि शिव सेना समाज सेवा के कार्यो में तन मन धन से सहयोग करती है। पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस के अवसर पर सभी शिव सैनिको ने पक्ष प्रमुख की दीर्घआयु के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिव सेना नेता शिवम गोयल ने कहा कि समाज सेवा का दूसरा नाम शिव सेना है। इसके तहत कल (आज) शिव सेना जरूरमंद स्कूली छात्राओं को छाता वितरीत करेगी। रामप्यारी महिला इंटर कालेज में कल (आज) दोपहर 12 बजे यह छाते वितरीत किए जायेंगे। इस अवसर पर शिव नारायण, मनमोहन सहानी, विकास सिंह, मनोज सरीन, शुभनिश, विजय गुलाटी, ललित श्रीवास्तव, पंकज तायल, विकास राजपूत, हर्ष सिंघल, रोहित बेदी, अमित कर्णवाल, मनोज वोहरा, अमन अहूजा आदि मौजूद थे।