देहरादून।दिगम्बर जैन महासमिति समृद्धि इकाई देहरादून के तत्वाधान मे आज तिलक रोड स्थित श्री श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रविंद्र कटारिया उपाध्यक्ष भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड राज्यमंत्री एवं श्री राज कुमार पुरोहित अध्यक्ष खनिज विकास बोर्ड राज्य मंत्री रहे रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष जैन जी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिन जैन जी ने की और कहां फलदार वृक्ष लगाएं और हरियाली सुख-समृद्धि पाएं पौधे लगाने के बाद अनुरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है तब जाकर हमारा मिशन कामयाब हो पाएगा इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी और पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए सबको मनमोहक कार्यक्रम दिए जिससे लोगों में पर्यावरण संरक्षण की भावना उत्पन्न हो और लोग पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक किया ।
इस अवसर पर राजकुमार पुरोहित जी ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए बच्चों को जागरूक किया और कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण करने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे पर्यावरण सुंदर और सुरक्षित रह सकें । इस अवसर पर भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री रविंद्र कटारिया जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हर व्यक्ति पर्यावरण की रक्षा कर सकता है अगर वह नियम ले कि हमें वृक्षारोपण कर उसका संरक्षण उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल कर रहे हैं तब जाकर पर्यावरण सुरक्षित रहेगा इस मौके पर आश्रम के संचालक श्री ओपी नागिया जी ने आश्रम की गतिविधियों और आश्रम के इतिहास के बारे में सबको अवगत कराया ।
इस अवसर पर दिगंबर जैन महासमिति उत्तर प्रदेश उत्तरांचल की राजनीतिक चेतना प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती मधु जैन, आशीष जैन, अजय जैन, विपिन जैन, रवि जैन, आशू जैन, वर्षा जैन, पूजा जैन, मोनिका जैन, विनोद जैन, विजय जैन, नरेश चंद जैन, मुनेंद्र स्वरूप जैन, महेंद्र जैन, संजीव जैन, सुरेंद्र कुमार जैन, सतीश जैन, विनय जैन, सुकुमाल चंद जैन, संध्या जैन कमल जैन, पीयूष जैन आदि लोग उपस्थित रहे।