रिलायंस फाउंडेशन ने रुद्रप्रयाग के चिरबाटिया गांव में आयोजित की दूसरी मानसून हिल हॉफ मैराथन

देहरादून। रिलायंस फाउंडेशन, रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन, पहल हिमालया एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से दूसरी मानसून हिल हॉफ मैराथन 2019 का चिरबाटिया मे सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक भरत चैधरी, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, श्री मंगेश घिल्डियाल मुख्य अथिति के तौर पर शामिल हुए। हाफ मैराथन का यह दूसरा वर्ष था और इस वर्ष इसमें 800 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न कैटेगरी जिनमे 21, 10, 5 किलोमीटर में प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त गांव की महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर की रेस का आयोजन किया गया।इस मैराथन में आर्मी, एस एस बी के जवान, देहरादून, दिल्ली आदि स्थानों से भी प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं इसके अतिरिक्त केन्या के एक मैराथन धावक श्री स्टीफेन द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। 21 किलोमीटर की दौड़ मैं भी 2 केटेगरी थी जिसमे स्थानीय युवाओं हेतु आयोजित दौड़ मे किशन सिंह और ओपन कैटेगरी मैं गड़वाल राइफल के विपिन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें क्रमशः 10,000 एवं 21000 की नगद धनराशि प्रदान की गई।10 किलोमीटर की कैटेगरी में डब्बल सिंह, पौड़ी एवं कुमारी सोनिया, अगस्त मुनि ने महिला श्रेणी मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन दोनों को 5000 की नगद धनराशि का पुरुष्कार प्रदान किया। 5 किलोमीटर की कैटेगरी मैं बालिका कैटेगरी मैं कुमारी अनीशा, अगस्त मुनि एवं बालक की कैटेगरी मैं प्रीतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन् दोनो को 3000 का नकद पुरुस्कार दिया गया। महिला कैटेगरी 3 किलोमीटर उम्र 25 से 40 वर्ष में श्रीमती शोबनी देवी, बुधना ने प्रथम पुरुष्कार 3000 प्राप्त किया। 40 से ऊपर महिला कैटेगरी में रेखा देवी महर पोखरी ने प्रथम स्थान 3000 का प्राप्त किया। 40 वर्ष से अधिक पुरुष कैटेगरी में दरमयान सिंह ग्राम खलियान ने प्रथम पुरुष्कार 3000 का प्राप्त किया। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा यह दूसरा वर्ष है जब रिलायंस फाउंडेशन ने रुद्रप्रयाग प्रशासन और उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के साथ मिलकर दूसरी मानसून हिल मैराथन का सफलाता पूर्वक आयोजन किया है। उन्होंने चिरबटिया और रुद्रप्रयाग के लोगो के उत्साह की तारीफ करते हुए कहा कि सुबह से मौसम खराब होने के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोग इस दौड़ में भाग लेने आये और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। मैं चाहता हूँ कि अगले वर्ष आयोजित होने वाली मानसून हिल मैराथन को और बड़े स्तर पर करवाया जाय। जिसमे कि पुरे उत्तराखण्ड और देश विदेश से प्रतिभागी आये और इस मैराथन में भाग लें। उन्होंने लोगो से अपील की कि प्रकृति का सरंक्षण करे और पहाड की संस्कृति को भी लोगो तक पहुचायें।रिलायंस फाउंडेशन के अधिकारियो ने बताया कि यह हमारा प्रयास है कि हम गांवों के समग्र विकास में भाग लें और योगदान दें। सरकार और विभिन्न विकास एजेंसियों का समर्थन लेना इस दृष्टिकोण में से एक है जिसे रिलायंस फाउंडेशन ने अपनाया है। खेल जिले में पर्यटन आधारित आजीविका को बढ़ावा देने के लिए एक माध्यम है और रिलायंस फाउंडेशन अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करके और इस क्षेत्र को विश्व स्तर पर और खेल के रूप में प्रदर्शित करके आजीविका को बढ़ावा देने की इच्छा रखता है ताकि इस क्षेत्र के युवा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लें। रिलायंस फाउंडेशन की ‘स्पोर्ट्स फॉर डेवलपमेंट’ पहल का उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना और पारंपरिक ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना है।यह हॉफ मैराथन उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के इस छोटे से गांव में रिलायंस फाउंडेशन के प्रयासों से पैदा हुए सामाजिक प्रभाव को को प्रदर्शित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *