द आर्यन स्कूल में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता आयोजित

 देहरादून। द आर्यन स्कूल ने आज अपने स्कूल परिसर के भीतर एक इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। जूनियर और सीनियर स्कूल के लिए अलग से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जबकि कक्षा छठी से आठ ने  जूनियर स्कूल का प्रतिनिधित्व किया, सीनियर स्कूल से  नौवीं से बारहवीं कक्षाएं शामिल रहीं।जूनियर सेक्शन में, रिग हाउस ने  प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और वहीँ सामा हाउस ने सीनियर वर्ग में  क्विज  प्रतियोगिता जीती। यजुर हाउस जूनियर और सीनियरदोनों वर्गों में रनर अप रहा। प्रत्येक सदन  से चार छात्रों ने भाग लिया । कंचन भटनागर जूनियर क्विज मास्टर रहीं  और आलोक रावत सीनियर क्विज मास्टर के रूप में मौजूद रहे। छात्रों से विभिन्न क्षेत्र जैसे सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन से प्रश्न पूछे गए। छात्रों के बीच मनोरंजन बनाए रखने के लिए ऑडियो और विशुअल राउंड भी रखे गए। क्विज प्रतियोगिता में इन्निंग्स, नॉक आउट, स्क्रैच योर हेड, मेलोडी एंड रैपिडफायर राउंड  खेले गए। दर्शकों को भी  प्रश्न उत्तर के खेल में भाग लेने का  मौका मिला। इस अवसर पर बोलते हुए, प्रिंसिपल बी दासगुप्ता ने कहा, “प्रश्नोत्तरी बहुत जानकारीपूर्ण और ज्ञान समृद्ध थी। छात्रों ने सीखने की उत्सुकता को प्रदर्शित किया और पूरी तरह से प्रश्नोत्तरी का आनंद लिया। प्रतियोगिताओं से छात्रों में उत्सुकता बढ़ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *