देहरादून। पांचवा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल देहरादून में आज से आरम्भ होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी करेंगे। इस मौके पर फिल्म जगत की कई हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। तीन दिवसीय इस फिल्म फेस्टिवल में लगभग सौ से अधिक शाॅट फिल्मस, डाॅक्यूमंेटरीज, म्यूजिक एलबम आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।
अधिक जानकारी देते हुए आयोजक श्री राजेश शर्मा ने कहा कि देहरादून में फिल्म फेस्टिवल का यह पांचवा सीजन है और यह इस लिए भी खास है कि पहली बार नेत्रबाधितों के लिए नेरेटेड फिल्म एमएस धोनी दिखाई जा रही है। छह सितंबर को पहला नौ बजे वाला शो उन्ही के लिए रखा गया है। श्री राजेश ने बताया कि शाम को 6.30 बजे फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में सीएम उत्तराखण्ड श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए आने के लिए अपनी सहमति दी है और अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की है। श्री राजेश शर्मा ने कहा कि आने वाले तीन दिनोें में फिल्म जगत की विभिन्न हस्तियां भी मौजूद रहेंगी जिनमें प्रियांशु चैटर्जी, डीनो मोर्या, यशपाल शार्म, बिस्वजीत चैटर्जी, रंजीत, कंवलजीत सिंह, अनंत महादेवन, गोविंद नामदेव, दिलिप सेन, विवेक वास्वानी आदि शामिल है। इससे पूर्व फिल्मों की स्क्रीनिंग तुलाज इंस्टीट्यूट में भी दो दिन के लिए रखी गई है वहां भी सभी फिल्मी हस्तियां छात्रों से रूबरू हांेगी और एक टाॅक शो भी उनके लिए आयोजित किया गया है। श्री राजेश शर्मा ने कहा कि आठ सितंबर को क्लोजिंग व अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया है। इसी के साथ सिलवर सिटी में आयोजित होने वाली आंगन बाजार लाइफस्टाइल एग्जिबशन का उद्घाटन विधायक राजपुर खजानदास की द्वारा किया जा रहा है। इसमें उन महिलाओं और उद्यमियों को स्थान दिया गया है जो लघु उद्योगों या नए स्टार्टअप से जुडे़ है।