लखनउ। एयरटेल की लाडलीष् पहल के तहत बालिकाओं को सशक्त व सक्षम बनाने के साथ साथ स्वतंत्रत रूप से अपना भविष्य चुनने के लिए प्रेरित करते हुए एयरटेल ने उत्तर प्रदेश (पूर्व) के 5 क्षेत्रों में अपने ग्रामीण डिस्ट्रीब्यूटर्स की बेटियों को 167 साइकिले बांटी। श्री शैलेन्द्र सिंह, सीईओ – उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, भारती एयरटेल द्वारा इस अवसर पर सभी विजेताओं को उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में साइकिल बांटी। साइकिल पाने वालों में – विधी अग्रवाल (8th), मुस्कान बानो (7th), मानवी मौर्य (4th), विदुषी जैन (6th), शालू वर्मा (3rd ), दिब्यांशी शुक्ला (6th), अंजलि नाग (बी.कॉम – प्रथम वर्ष), इशिका जायसवाल (6th), माही नाग (7th), अनन्या श्रीवास्तव (4th), दिव्यांशी गुप्ता (5th), प्रशांश (3rd), मनाल इकबाल (5th), श्रेया शुक्ला (11th), मुस्कान (3rd), खुशी गुप्ता (10th) और नित्या देवी (11th)।
ष्एयरटेल की लाडलीष् पहल के तहत नई साइकिले मिलने पर सभी ने अत्यंत खुशी जताते हुए एयरटेल की इस पहल की सराहना की।