देहरादून। सितंबर माह बीतने को है पर उत्तराखंड में डेंगू का डंक कमजोर नहीं हो रहा है। आए दिन डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में प्रदेश में 269 और मरीजों में डेगू की पुष्टि हुई है। इनमें देहरादून के 155 मरीज भी शामिल हैं। नैनीताल में 65, हरिद्वार में 40 और टिहरी में भी एक मरीज में डेगू की पुष्टि हुई है। इस तरह राज्य में डेगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 4598 हो गई है। स्थिति यही रही तो आने वाले तीन-चार दिन में डेगू के मरीजों का आंकड़ा पांच हजार तक पहुंच सकता है। जनपद देहरादून में डेगू की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है। यहां पर 155 और मरीजों में डेगू की पुष्टि होने के बाद मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 2923 हो गया है। वहीं, नैनीताल जनपद में भी अब तक 1299 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। बात अगर अन्य जनपदों की करें तो हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 186, ऊधमसिंहनगर में 139, टिहरी में 16 और पौड़ी गढ़वाल में 12 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में डेंगू से आठ मरीजों की मौत भी हुई है। इनमें छह मरीज देहरादून व दो मरीज नैनीताल के हैं।