मुंबई: पहले सीज़न की शानदार सफलता के बाद भारत के सबसे बड़े डिजिटल सिंगिंग टैलेंट हंट्स में से एक ’स्मूल मिर्ची कवर स्टार’ दूसरे सीज़न के साथ लौट आया है, जिसका मेज़बान है रेडियो मिर्ची। दुनिया के सबसे पसंदीदा सोशल म्यूज़िक मेकिंग ऐप ’स्मूल’ द्वारा पेश किया गया यह कॉन्टैस्ट अब लाइव हो चुका है। टैलेंट हंट नौजवानों के लिए बहुत ही मशहूर प्लैटफॉर्म है जहां वे अपनी गायकी की प्रतिभा दिखा सकते हैं और इसके विजेताओं को मुंबई में होने वाले 12वें मिर्ची म्यूज़िक अवार्ड्स में परफॉर्म करने का अनमोल मौको मिलेगा जहां पर भारतीय संगीत उद्योग के जानेमाने लोग उपस्थित होंगे। बहुत ही कामयाब पहले एडिशन में 50,000 से ज्यादा ऐंट्रीज़ का गवाह बनने के बाद अब स्मूल इस टैलेंट हंट के टाइटल स्पाँसर के रूप में लौट रहा है। जो युवा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं उन्हें स्मूल ऐप डाउनलोड कर के कवर ऐंट्री गानी है।
भारत में स्मूल को टाइम्स ब्रिज का सहयोग प्राप्त है जो कि टाइम्स ग्रुप की निवेष शाखा है।
स्मूल के प्रेसिडेंट बिल ब्रैडफोर्ड ने कहा, ’’भारत में हमारे लिए रणनीतिक बाजार है और हमारी ग्लोबल कम्यूनिटी का यह महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्मूल मिर्ची कवर स्टार एक ऐसा कमाल का तरीका है जिससे न सिर्फ स्थानीय प्रतिभाओं की पहचान व उनमें निवेश किया जा सकता है बल्कि एक बहुत ही इनोवेटिव और प्रभावशाली म्यूज़िकल परफॉरमेंस प्लैटफॉर्म के तौर पर हम अपनी विश्वसनीयता भी कायम कर सकते हैं। हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर के लोगों को संगीत के जरिए जोड़ना चाहते हैं और उसे उसकी सामाजिक जड़ों तक लौटा लाना चाहते हैं।’’
टाइम्स ब्रिज के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट, इन्वैस्टमेंट ऑपरेशंस विरल जानी ने कहा, ’’स्मूल इंडिया में हमारा मिशन है अपने प्रयोक्ताओं को बेमिसाल सिंग-अलोंग अनुभव प्रदान करना। एक राष्ट्रीय कैनवास देने से स्मूल मिर्ची कवर स्टार एक खास प्लैटफॉर्म बन गया है जहां संगीत प्रतिभाओं को सही मायनों में जनतांत्रिक व पहुंचनीय तरीके से दर्षाया जा सकता है। यह विजेताओं के लिए एक बेमिसाल अनुभव है जिसमें उन्हें संगीत जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के समक्ष परफॉर्म करने का मौका मिलता है।’’
रेडियो मिर्ची के सीओओ यतीश महर्षि ने कहा, ’’सिंगिंग कैटेगरी में बढ़ते ट्रैंड और ऐसी गतिविधियों को लेकर लोगों के जोष को देखते हुए हम अपने श्रोताओं को एक इनोवेटिव प्लैटफॉर्म देना चाहते थे। स्मूल मिर्ची कवर स्टार एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जो न केवल लोगों को उनकी छुपी गायन प्रतिभा को तलाषने में मदद देता है बल्कि इसमें भाग लेते हुए लोगों को आनंद भी आएगा। पहले सीज़न में उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया के बाद हम इस सीज़न में भी कई छुपी प्रतिभाओं को पाने की उम्मीद कर रहे हैं और विजेता को मिर्ची म्यूज़िक अवार्ड्स का स्टेज दिया जाएगा।’’