देहरादून। शहर में बेलगाम हो चुके स्टंट बाइकर्स पर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। शहर की सड़कों पर हर रोज खुलेआम हो रहे बाइकर्स के ‘आतंक’ को देखते हुए एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने स्टंट स्थलों को चिह्नित करने, गोपनीय तरीके से बाइकर्स का पता लगाने और फिर व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बाइकर्स गैंग सिर्फ स्टंटबाजी में ही नहीं, बल्कि चेन, पर्स और मोबाइल लूट जैसी वारदातों में भी शामिल रहे हैं। युवतियों और महिलाओं से सरेराह छेड़खानी भी इनका शगल बन चुका है। पूर्व में भी पुलिस की कार्रवाई के बाद काफी हद तक बाइकर्स गैंग पर लगाम लगी थी, मगर पिछले कुछ दिनों से इनकी हरकतें फिर बेलगाम होती जा रही हैं। लगातार मिल रही, शिकायतों के मद्देनजर एसएसपी जोशी ने स्टंट बाइकिंग पर शिकंजा कसने के लिए थानों को प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ स्टंट बाइकिंग के लिए प्रयोग हो रहे स्थलों की सूची बनाने के निर्देश दिए। स्टंट बाइकर्स को गिरफ्तार कर बाइक सीज करने के आदेश दिए गए।