प्‍याज के दाम घटने के आसार

देहरादून। लंबे इंतजार के बाद दून में नासिक से प्याज की आवक शुरू हो गई है। सोमवार को नासिक से 150 कुंतल प्याज पहुंचा, जिसकी मात्रा धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है। उत्तम गुणवत्ता के प्याज की आवक बढ़ने से दामों में भी गिरावट की उम्मीद है। एक माह से अधिक समय से दून में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। दाम बढ़ने का मुख्य कारण नासिक से प्याज की आपूर्ति ठप हो जाना रहा। इस दौरान अलवर और इंदौर से प्याज की आपूर्ति की गई, लेकिन यह पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच रहा था। ऐसे में तुर्की और अफगानिस्तान से भी प्याज आयात किया गया। हालांकि गुणवत्ता कमतर होने के कारण विदेशी प्याज दून के बाशिंदों नहीं भाया और इस प्याज की डिमांड घट गई। अलवर और इंदौर के प्याज पर निर्भरता बढ़ी रही और दाम सौ रुपये प्रति किलो पर बरकरार हैं। ऐसे में सोमवार को नासिक से 150 कुंतल प्याज देहरादून की निरंजनपुर मंडी पहुंचा, जबकि अलवर से भी 400 कुंतल प्याज की आपूर्ति हुई। हालांकि, अभी बाजार में प्याज के दाम 90 से 100 रुपये प्रति किलो बने हुए हैं। लेकिन अब नासिक से आपूर्ति बढऩेे के साथ दामों में गिरावट की उम्मीद बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *