सहारनपुर के नकुड़ इलाके में घर में रखे ऊनी कपड़ों के ढेर में आग लग गई। कमरे में धुआं भरने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा तोड़कर तीनों शव बाहर निकाले। मोहल्ला बंजारान में मां और दो बच्चों की मौत बेहद दर्दनाक है। मौत से पहले मुन्नी ने रिश्तेदारी में फोन कर बचाने की गुहार लगाई थी। रिश्तेदार ने जब मोहल्ले के लोगों को कॉल रिकॉर्डिंग सुनाई, तो उनकी आंखें नम हो गईं। इस हादसे से पूरे कस्बे में शोक का माहौल है।
सिनेमा कालोनी के पास रहने वाली रिश्तेदार समरजहां पत्नी बिलाल ने बताया कि मौत से पहले मुन्नी से रात 11 बजकर नौ मिनट पर कॉल की थी। मुन्नी ने कहा कि था कि वह धुएं में फंस गई है। उसने खुद को और बच्चों को बचाने की गुहार लगाई थी। समरजहां ने रोते हुए कॉल रिकॉर्डिंग सुनाई और कहा कि काश वह तीनों को बचा पाती। बिलाल कुरैशी ने बताया कि मुन्नी के फोन के तुरंत बाद उन्होंने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। सभी लोग मोहल्ला बंजारान की ओर दौड़ पड़े। जब मौके पर पहुंचे तो घर के बाहर भीड़ आग बुझाने की कोशिश कर रही थी। पड़ोसियों ने छत के रास्ते घर में जाकर मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया।