चम्पावत : 26 दिसंबर को लगने वाले साल का आखिरी सूर्य-ग्रहण लोगों की राशि पर बुरा प्रभाव डालने वाला है। या यूं कहें कि 12 राशियों में से नौ राशियों पर यह ग्रहण हानि पहुंचाएगा तो तीन राशियों के लिए यह काफी लाभप्रद होगा। यह सूर्य-ग्रहण भारतवर्ष में पडऩे वाला दूसरा प्रमुख ग्रहण है। इसके पूर्व 16 जुलाई मंगलवार को चंद्र-ग्रहण भी उत्तराषाढ़ नक्षत्र, धनुराशि पर ही पड़ा था। 26 दिसम्बर का सूर्य-ग्रहण भी मूल नक्षत्र, धनुराशि पर ही है। पूर्व की जनश्रुति के अनुसार कहा गया है कि ‘षट माह दुई गहना, राजा मरै कि सेना’ अर्थात छ: माह के अंदर यदि दो ग्रहण पड़े तो या तो राजा पर घात करता है या फिर सेना यानि जनता किसी न किसी रूप में त्रस्त होती है।