देहरादून। हम कितने फिट हैं और कितने अनफिट, सिर्फ इतनी सी बात जानने के लिए पहले बहुत परेशानी झेलनी पड़ती थी और समय-समय पर बिना किसी जानकारी के खानपान में बदलाव किया जाता था। जिसका खास लाभ भी नहीं मिलता था, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं। लोगों की इस चिंता को कम कर दिया है फिटनेस मोबाइल एप ने। जिसके माध्यम से लोग न केवल अपनी हार्टबीट और ब्लड प्रेशर चेक कर सकते हैं, बल्कि यह भी चेक कर सकते हैं कि वो दिनभर में कितने कदम चले। इस एप की खूबियों ने दून के युवाओं को भी अपना दीवाना बना दिया है।
जिम के शौकीन शिव ने बताया कि उन्हें इसका बहुत शौक है। वह हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे हैं। अपने शरीर को स्वस्थ रखने में फिलहाल वह मोबाइल फिटनेस एप का सराहा ले रहे हैं, जिससे उन्हें आइडिया हो जाता है कि उन्हें और कितनी कसरत की आवश्यकता है।