देहरादून: कैफे संचालक की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। वहीं मृतक कपिल के परिजनों ने घर के पास स्थित हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर हत्या का शक जताया है। जानकारी के मुताबिक घटना डालनवाला थाना क्षेत्र के चावला चौक की है। जहां कपिल अपने घर के नीचे साइबर कैफे चलाते थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात कपिल का हॉस्टल के लड़कों से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद आज सुबह कपिल हॉस्टल के नीचे गिरा पड़ा मिला। उसका पेट फटा हुआ था। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान कपिल ने दम तोड़ दिया। मौके पर एसएसपी और एसपी सिटी मय फोर्स पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगी है। हॉस्टल के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारी रही है।