कड़ाके की ठंड से कुछ राहत, खिली धूप

रुड़की: साल के अंतिम दिन मंगलवार को धूप खिलने से शहरवासियों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली। खिली-खिली धूप निकलने के कारण तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली। उधर, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नए साल की शुरुआत में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।

शहर और आसपास के क्षेत्रों के मंगलवार को दोपहर में मौसम थोड़ा राहत भरा रहा। हालांकि रोजाना की तरह ही अलसुबह वातावरण में कोहरा और आसमान में बादल छाये रहे, लेकिन सुबह दस बजे के बाद मौसम धीरे-धीरे खुलने लगा। सुबह सवा दस बजे के बाद सूर्यदेव ने दर्शन दे दिए। आसमान में धूप खिलने से लोगों के चेहरे भी खिल गए। साल के अंतिम दिन खिली-खिली धूप निकलने से लोगों की खुशी दोगुनी हो गई। पिछले कई दिनों से धूप के लिए तरस रहे लोगों ने धूप में बैठकर ठंड से राहत महसूस की। मौसम का मिजाज बदलने से सोमवार के मुकाबले मंगलवार को शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उछाल देखने को मिला। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान लुढ़ककर 8.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था वहीं मंगलवार को बढ़कर 15.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री से बढ़कर सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *