कमरे में मिला सहारनपुर के सैन्यकर्मी का शव

रुड़की में एक सैन्यकर्मी का शव कमरे में मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सोमवार की देर रात सूचना मिली कि एमईएस परिसर स्थित एक कमरे से बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही एसएसआई प्रदीप कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
पुलिस ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं खुल पाया। इसके बाद पुलिस ने सैन्यकर्मियों के साथ मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंची। कमरे से अचानक तेज बदबू आने से सभी हतप्रभ रह गए। कमरे में बिस्तर पर सहारनपुर निवासी उमेश शर्मा का शव पड़ा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि जानकारी लेने पर पता चला कि मृतक सैन्यकर्मी के परिवार के सदस्यों की करीब ढाई साल पूर्व एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। तभी से उमेश मानसिक रूप से परेशान व बीमार चल रहे थे। प्रथम दृष्टया बीमारी के चलते मौत होना लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *