देहरादून। हमारे अधिकारी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हादसे रोकने के लिए तमाम जतन करने की बात तो करते हैं, लेकिन धरातल पर अपेक्षित प्रयास नहीं किए जाते। रायपुर रोड (गुरुनानक एकेडमी से सहस्रधारा क्रॉसिंग के बीच) पर सालभर पहले किए गए चौड़ीकरण में बिजली के खंभे सड़क के बीचों-बीच आ गए थे। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन, इन 25-30 खंभों को हटाने के लिए लोनिवि से लेकर ऊर्जा निगम के अधिकारी 50 लाख रुपये का बंदोबस्त नहीं कर पा रहे। बुधवार रात भी यहां एक वाहन खंभे से टकरा गया। जिससे खंभा बुरी तरह मुड़ गया और वाहन चालक बेहोश हो गया।
करीब एक साल पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रायपुर रोड को चौड़ा किया गया। इस दौरान अतिक्रमण तो हटा लिए गए, मगर खंभे जस के तस खड़े रहे। खंभों के बाद वाली जगह पर भी लोनिवि ने सड़क को पक्का कर दिया। इससे समस्या और बढ़ गई। क्योंकि, अब ये खंभे सड़क के बीचों-बीच आ गए हैं। रात के समय अक्सर वाहन इन खंभों से टकरा जाते हैं। लेकिन, अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी नजरें फेरे हुए हैं। बुधवार को हुए हादसे के बाद क्षेत्रवासी डीवी सिंह, लव सिंह, सुधीर रावत, सतीश, गीता कुलाश्री और बीना ने प्रशासन से मांग की कि बिजली के इन खंभों को अविलंब शिफ्ट किया जाए।