एयरटेल के स्मार्ट नेटवर्क के साथ लीजिए वीडियो स्ट्रीमिंग का मज़ा

नई दिल्ली। अगर आप टीवी की बजाय ऑनलाइन शो देखना पसंद करते हैं तो बताने की जरूरत नहीं कि नेटफ्लिक्स पर एक से एक बढ़िया वेब सीरीज स्ट्रीम होती रहती हैं। कई शो आपके फेवरेट भी होंगे। कुछ के आप कई सीज़न देख चुके होंगे। नेटफ्लिक्स लाइब्रेरी में रोज़ाना इतनी सारी चीजें जुड़ती हैं कि रोज सब कुछ देख पाना लगभग नामुमकिन है। पर इन सब का लुत्फ़ उठाने के लिए आपके नेटवर्क का नेटफ्लिक्स रेडी होना बहुत ज़ाफरूरी है! जैसे एयरटेल 4G जिसे ओपन सिग्नल की रिपोर्ट ने वीडियो स्ट्रीमिंग के मामले में बाकी सर्विस प्रोवाइडर्स से सबसे आगे बताया है। ताकि आप जब चाहे, जहां चाहें आराम से ये सारे शो अपने फोन पर स्ट्रीम कर सकें। और अगर आप उन लोगों में से हैं जो दोस्तों से सैक्रेड गेम्स सीज़न 2 की तारीफ सुन-सुनकर इसमें दिलचस्पी लेने लगे हों, या फिर ऑफिस में ‘Bard Of Blood’ पर हो रही चर्चा का हिस्सा बनने के लिए ही ये शो देखने लगे हों या फिर ‘The Crown’ में क्वीन एलिज़ाबेथ की जिंदगी के उतार-चढाव के किस्से आपको हैरान करते हैं। और आप बिल्कुल इंतजार नहीं कर पाते ये जानने के लिए कि अगले एपिसोड में क्या होगा, लेकिन व्यस्तता के कारण आप वीक-डे में इन्हें मिस कर जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *