कैंट विधानसभा, प्रेमनगर में धस्माना एक तरफा

-सियासत की उठापटक मे भी, बूढ़े हो चले कपूर
देहरादून। कैंट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सच मे बूढ़े हो चले हैं। ये सच्चाई उस वक्त साफ होती दिखी जब कैंट क्षेत्र मे सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को करीब से रिझाते हुए दिखे। जब उन्होंने अपनी बात जनता की बीच रखी उस वक्त बैठक का माहौल तालियों की गड़गड़ाहट में बदल गया। धस्माना अपने वादों को जनता के बीच रखते और समर्थक उनके गले को पुष्प मालाओं से भर देते। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे, कैंट प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने प्रेमनगर मे जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जानते है, कि मैंने बिना किसी लोभ-लालच के सत्ताधारी कांग्रेस में रहते हुए सिर्फ पद ग्रहण किया, राज्यमंत्री का पद लेना मेरे नियम विरूद्ध है। अब समय आ गया है कि मुझे मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता खुद चुनकर विधानसभा के लिए निर्वाचित करें। जिससें पूरी ताकत के साथ मैं उनके लिए निष्ठावान होकर सेवक की तरह सेवा करके दिखा सकूं। जिससे कैंट विधानसभा के हालात को विकास की एक नई तस्वीर देकर पूरे राज्य में कैन्ट विधानसभा को आदर्श विधानसभा साबित किया जा सकें। तभी देवभूमि उत्तराखण्ड का कायाकल्प संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून को रीढ़ की हड्डी साबित होने वाले हाईटेक ओवरब्रिज उपहार दिए हैं। जनता सहित बाहर से आने वालें पर्यटकों को भी सुविधा हुई है। जो कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, ये सब हमारे और आप सबके अथक प्रयासों के बूते ही सम्भव हो पाया है। श्री धस्माना ने कहा कि इतना प्रयास मैंने निःस्वार्थ भाव से किया है। अब आप समझ सकते हैं, यदि आप सबके आशीर्वाद से मुझे विधानसभा मे अपने कैंट क्षेत्र का नेतृत्व करने को मिला तो कैंट की तस्वीर एक विकासित कैंट क्षेत्र के रूप मे उभर कर सामने आयेगी। उन्होंने कहा कि अभी मुझे समाज से जुड़ी कई सारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी हैं। इसके लिए मुझे आप सभी लोगों का जीवनभर साथ चाहिए। हजारों की संख्या मे एकजुट लोगों को देखकर धस्माना भावुक हो उठें और बाले कि मुझे सच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कैंट विधानसभा क्षेत्र की संपूर्ण जनता कर्मठ जनप्रतिनिधि का इंतजार कर रही है। तभी आप सभी लोगों से मुझे अपार सहयोग और स्नेह मिल रहा है। मुझे यकीन ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास हैं कि आप मुझे बनाने के बाद ही संास लेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार रामकुमार वालिया, राजपाल सिंह पुण्डीर, संग्राम सिंह पुण्डीर, जितेन्द्र तनेजा, सन्नी पुंज, अनिल ग्रोवर,्र तेजेन्द्र कौर, देवेन्द्र कौर, उषा उनियाल, डा. प्रियंका धस्माना, दीवान सिंह बिष्ट, महेश शर्मा, सुमित खन्ना, अक्की कुरैशी, नदीम, सहित हजारों समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *