टाटा मोटर्स ने शुरू की प्रशिक्षण और चयन प्रक्रिया

देहरादून। ट्रक ड्राइविंग को आकांक्षी पेषा बनाने के रणनीतिक उद्देश्य के साथ टाटा मोटर्स ने अपने ट्रक ड्राइवर रेस चयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम- टी1 रेसर प्रोग्राम (टीआरपी 2ण्0) के दूसरे संस्करण की आज घोषणा की। ड्राइवरों को वाणिज्यिक वाहन के पेशे में शामिल करने के लिए उत्प्रेरक के तौर पर काम करते हुए टी1 रेसर कार्यक्रम चुने गए भारतीय ट्रक ड्राइवरों के लिए टी1 ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप के सीज़न-4 में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करेगा। इस रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन भारत के वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित एफ1 रेस ट्रैक – बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। पहली बार आयोजित टी1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप 2016 के दौरान जगत सिंह और नागार्जुन के शानदार प्रदर्शन के बाद ट्रक रेसर कार्यक्रम सफलता का प्रमाण बन गया है। एमओएमए (मोमा मोटरस्पोर्ट मैनेजमेंट) के साथ करार के तहत् तीन महीने तक भारत के कुछ श्रेष्ठ रेस प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण लेने के बाद ‘हीरोज़ ऑफ द हाईवेज़’ किसी भी भारतीय मोटरस्पोर्ट्स आयोजन में 2016 के दौरान आयोजित अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि अपने घर ले गए। दो सुपर क्लास रेस में पहले स्थान पर रहने वाले विजेताओं में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। टी1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप 2017 के सीजन-4 के लिए टीआरपी 2.0 को 1000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (कॉमर्शियल), कॉमर्शियल व्हीकल्स आर. टी. वासन ने कहा, ‘‘भारतीय वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते टाटा मोटर्स हमेशा अपनी तरह का पहला इनोवेटिव पहल करने में आगे रही है और ट्रक रेसिंग के साथ हमने टी1 रेसर कार्यक्रम की अवधारणा पेश की, जिसका आयोजन पहली बार भारतीय ट्रक ड्राइवरों के लिए पिछले साल किया गया था। ट्रकिंग एवं ट्रक ड्राइविंग को एक आकांक्षी पेशा बनाने के विचार के साथ तैयार टीआरपी भारतीय ड्राइवरों को तेजी से विकास कर रहे टी1 परिवार में शामिल करने के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा और टीआरपी 2.0 को पिछले साल के मुकाबले इस बार रेस सीट के लिए दोगुने से भी ज्यादा ट्रक ड्राइवरों के आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *