निओ विज़न संस्था पिछले 8 वर्षों से गरीब बच्चों को दे रहा निःशुल्क शिक्षा

देहरादून | हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निओ विज़न संस्था द्वारा स्कूल चलें हम कार्यक्रम के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । निओ विज़न संस्था पिछले 8 वर्षों से गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहा है और उच्च शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है । लक्ष्मण विद्यालय पथरी बाघ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कई रंगारंग प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गयी जिसमें की पुलवामा अटैक में हुए अमर शहिदों के नाम बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी , साथ ही देश मेरा रंगीला , आशाएं , संगीत , भाषण , नाटक आदि प्रस्तुतियां हुई । बच्चों के नृत्य ने सबका मन मोह लिया । सभी ने छोटे छोटे बच्चों द्वारा की गयी मेहनत की भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम में कई बुद्धिजीवियों द्वारा बच्चों का हौंसला और मनोबल बढ़ाया गया जिसमें की कल्याण सिंह रावत मैती, मुकुल शर्मा , विश्वम्बर नाथ बजाज , चंदन सिंह नेगी ,बलवंत सिंह नेगी, अपने सपने के संस्थापक अरुण कुमार यादव, वृक्ष मित्र त्रिलोक चंद सोनी आदि द्वारा कार्यक्रम की शोभा बड़ाई गयी । सभी ने बच्चों को उनके आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया ।

संस्थापक गजेंद्र रमोला की 8 साल की मेहनत ला रही रंग

निओ विज़न संस्था के संस्थापक गजेंद्र रमोला की 8 साल की मेहनत हर दिन एक नई ऊंचाई को छू रही है । आगे भी उनकी कोशिश है ज्यादा से ज्यादा बच्चे उनसे जुड़े और शिक्षा का लाभ लेकर अपने भविष्य को सवांरे । आज करीब 80 बच्चे संस्था से जुड़कर शिक्षा के लाभ लेकर अपने आने वाले समय को सवांर रहे है । संस्था में पढ़ाई के साथ साथ नृत्य , संगीत , एक्टिंग , गेम्स भी सिखाये जाते है ।

संस्था का हर बच्चा एक गुण लेकर अपने आने वाले भविष्य को सवांर रहा है । कार्यक्रम मैं छोटे से लेकर बड़े बच्चों द्वारा शिरकत की गयी । अतिथियों एवम सभी बुद्धिजियों , प्रंशकों द्वारा कार्यक्रम का लुफ्त उठाया गया और सभी ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके मंगल भविष्य की कामना की । साथ ही बच्चों को यह भी बताया गया कि अपने जीवन में सही और गलत मार्ग का चयन कैसे करें , कैसे अपने अन्दर के गुण को पहचान कर अपना भविष्य सवांरे , कैसे अपनी संगत अच्छी रख कर एक बेहतर कल बनाये और भी कई सारी बातें बच्चों को सिखायी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *