धनोल्टी में फिर हुई बर्फबारी, बदरीनाथ में 2-3 फुट बर्फ जमी

होली से पहले बारिश व बर्फबारी से पूरे टिहरी को ठंड की चपेट में लिया है। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया है। धनोल्टी में सीजन की सोलहवीं बार बर्फबारी हुई है। जिससे पर्यटकों के चेहरे खिले हैं। वहीं, बदरीनाथ धाम में विगत दो दिनों से हो रही बर्फबारी से यहां चारों ओर बर्फ ही बर्फ पसरी है। बदरीनाथ मंदिर और आसपास ही दो दिन में फिर से 2 से 3 फिट बर्फ गिरी है। टिहरी के घनसाली क्षेत्र के नागटिब्बा, जाख, देवलसारी सहित धनोल्टी क्षेत्र में राज से ही जमकर बर्फबारी हुई है। कहीं-कहीं घनसाली क्षेत्र में ओले भी गिरे हैं। जिससे शीतलहर के चपेट में घनसाली क्षेत्र है। काश्तकारों में सूरजमणी लेखवार, राम प्रसाद व कृपाल सिंह रावत का कहना है कि समय-समय पर हो रही बर्फबारी फसलों के लिए लाभकारी है। भले ही ओले पड़ने से फलदार वृक्षों को मामूली नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *