कोरोना-19 हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत एप्प का किया विस्तार
अब एक ही मोबाइल एप से कोरोना मरीजों व क्वारंटीन किए गए मरीजों की निगरानी की जा सकेगी। इसके माध्यम से यह जानकारी भी प्रशासन के अधिकारियों को मिल जाएगी कि कोरोना का संदिग्ध मरीज उनसे कितनी दूरी पर है। यह एप क्वारंटीन किए गए लोगों और मरीजों के फोन में अपलोड किया जाएगा।
आईजीआईएस जीओ लोकेटर नाम की इस एप पर कोरोना से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह एप स्मार्ट सिटी और जिला प्रशासन ने मिलकर विकसित की है। देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया है कि जिला प्रशासन देहरादून कोरोना-19 हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत यह एप विकसित की गई है। इसके माध्यम से कोविड 19 की अपडेटेड और विश्वसनीय जानकारी ज्यादा तेजी से मिल सकेगी।