लॉक डाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही है। यही वजह है कि एक सप्ताह के अंदर 700 से अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। शनिवार को ही 64 मुकदमे दर्ज किए गए।
आगरा में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाए हैं। इनमें पुलिस भी तैनात की गई है। एमजी रोड पर दस स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर आ रहे हैं। एक सप्ताह से पुलिस लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। यही वजह है कि जिले में अब तक 700 से अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस ने लोगों पर कार्रवाई के बाद घरों, दुकान और प्रतिष्ठान के बाहर एफआईआर की कापी चस्पा करना भी शुरू कर दिया है। शनिवार को ही 64 मुकदमे दर्ज किए गए।