भयावह है…कोरोना वायरस का कहर. उतना ही भयावह होता है इस बीमारी से होने वाला दर्द. अब एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि चमगादड़ की वजह से दुनिया में कोरोना वायरस फैला है. अब चमगादड़ ही मानव जाति को बचाएगा. इस वैज्ञानिक ने चमगादड़ों पर कई साल अध्ययन किया है. आइए जानते हैं इस वैज्ञानिक का दावा क्या है और वह किस आधार पर ये बात कह रहे हैं.
आपको बता दें दुनियाभर के शोधकर्ता चमगादड़ों से के अंदर मौजूद 500 से ज्यादा कोरोना वायरसों की खोज कर चुके हैं, जो इंसानों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इन चमगादड़ों और वायरसों को ऐसी गुफाओं में खोजा गया है, जहां इनकी पूरी बस्ती है. वैज्ञानिक यहां से चमगादड़ों के जालों, थूक और खून समेत कई तरह के नमूने एकत्रित करते हैं.
जिस वैज्ञानिक ने यह दावा किया है उनका नाम है पीटर डैसजैक. पीटर इकोहेल्थ एलायंस नाम की एक गैर सरकारी संस्था के कर्ताधर्ता हैं. यह वैज्ञानिक संस्था है जो घातक वायरसों की खोज, पहचान और बचाव करने में दुनियाभर के शोधकर्ताओं की मदद करता है.