क्या फिर से बढ़ेगा लॉकडाउन? जानिये

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में आतंका तहलका मचा रखा है। इससे 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 40 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। भारत देश की बात करें तो यहां भी कोरोना का कहर है। इसके चलते देशभर 1900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 60,000 से ज्यादा लोग वायरस संक्रमित हैं। कोविड के चलते देश में लॉकडाउन तीन बार लगाया जा चुका है।

हाल में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है। ये चरण 17 मई को खत्म हो जाएगा। लेकिन अब सवाल ये हैं कि क्या करेंगी केंद्र सरकार 17 मई के बाद। क्या वापस से लॉकडाउन बढ़ा देगी या फिर लॉकडाउन खत्म कर आवाजवाही शुरू कर देगी। हालातों को देखते हुए सरकार ऐसे तो करेगी नहीं। हालांकि, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।

अनुमान लागाया जा रहा है कि इस बैठक में लॉकडाउन पर चर्चा हो सकती है और तय किया जाएगा कि लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? अगर बढ़ेगा तो किस रूप में बढ़ेगा और नहीं बढ़ेगा तो वैकल्पिक रणनीति किस तरह की होगी और उसका असर लोगों पर और अर्थव्यवस्था पर क्या पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *