नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. लगातार कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामले में दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने के 9 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. एक जवान की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है.
वहीं दूसरी ओर बीएसपी नेता की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का एक एएसआई भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से वह बीएसपी प्रमुख से नहीं मिला. वह छुट्टी पर चल रहा था. पिछले दिनों में उसकी तबीयत खराब हुई थी तो उसे छुट्टी पर भेज दिया गया था. अब एएसआई कोरोना संक्रमित पाया गया है. पहाड़गंज थाने का एक और जवान कोरोना संक्रमित मिला है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथियों को क्वारंटीन कर दिया गया है.
दूसरी ओर शालीमार थाने के एक इंस्पेक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस के 120 से अधिक जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि 20 से अधिक जवान ठीक होकर वापस भी आ चुके हैं. लेकिन लगातार इनके कोरोना संक्रमित होने पर पुलिस फोर्स में डर का माहौल बना हुआ है. पुलिसकर्मियों को खुद से ज्यादा अपने परिवार की चिंता सता रही है.