सोशल मीडिया पर लोकप्रियता दिला सकती है अपने सपनों का घर

हरिद्वार। सोशल मीडिया पर ख्याति के साथ आपको मिलते हैं कई रिवार्ड। इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसी लोकप्रिय एॅप्स पर कई जाने माने सितारों ने अपनी स्टारडम को अब बढ़िया कमाई का जरिया बना लिया है और वे हर महीने हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं। लेकिन क्या आपने पहले सुना है कि किसी सोशल मीडिया स्टार ने इन एॅप्स से इतनी कमाई कर ली कि वह दो साल से भी कम समय में अपना खुद का घर बना सका?
हरिद्वार की निशा शर्मा को क्वाइ एॅप पर अपनी प्रोफाइल से यह सफलता मिली। 24 वर्षीया निशा इस लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो एॅप पर अपने वीडियो शेयर करती रही हैं। पिछले करीब डेढ़ वर्षों में निशा और उनके पति लवकुश मिश्रा ने इस एॅप के जरिए इतने पैसे कमा लिए कि अब हरिद्वार के बाहरी इलाके में उन्होंने अपना छोटा घर बना लिया है। निशा का कहना है, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी पसंद के काम से अपना घर बना सकूंगी। क्वाइ एॅप डाउनलोड करना मेरे लिए सबसे अच्छा फैसला साबित हुआ और आज अपने फौलोअर्स के लिए नए कन्टेंट तैयार करने में ही मुझे असली खुशी मिलती है।’’
निशा ने एक दिन अचानक क्वाइ पर अपनी प्रोफाइल बनायी। यह दो साल पहले की बात है जबकि उनके पति लवकुश के पास नियमित कमाई का कोई जरिया नहीं था। यह दंपत्ति आमदनी कमाने के अवसरों की तलाश में रहता था और इसी क्रम में उन्होंने क्वाइ से नाता जोड़ा तथा इस पर अपने वीडियो पब्लिश करने लगे। अपने वीडियो में निशा लिप सिंक कॉमेडी या डांस करती हु्ई दिखायी देती हैं।
लवकुश ने बताया, ‘‘हमारे पास प्रोफेशनल कैमरा नहीं था, लिहाजा हमने अपने बजट स्मार्टफोन से ही ये वीडियो बनाने शुरू किए। जल्द ही निशा के वीडियो वायरल होने लगे और उसके फौलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। वह अब तक 250 से ज्यादा वीडियो पोस्ट कर चुकी है और उसकी प्रोफाइल पर 4 लाख से ज्यादा क्वाइ यूजर्स हैं। निशा के सभी वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं।’’
क्वाइ एॅप के प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘हमें खुशी है कि निशा ने अपनी प्रतिभा, समर्पण और फैन फौलोइंग के बलबूते अपने लिए एक घर खरीद लिया है। हमें आशा है कि उनकी इस कहानी से और भी लोगों को प्रेरणा मिलेगी और वे क्वाइ पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए जुड़ेंगे तथा फौलोअर्स की सराहना के साथ-साथ पुरस्कार भी हासिल करेंगे।’’
सोशल मीडिया के इन लोकप्रिय सितारों को आमतौर पर इंफ्लुएंसर्स कहा जाता है और उनके पास प्रतिबद्ध प्रशंसकों की एक बड़ी संख्या होती है जो कई बार हजारों से लाखों के बीच भी होती है। इंफ्लुएंसर्स आमतौर पर स्थापित ब्रांड्स से पैसा कमाते हैं, जो अपने उत्पादों के प्रचार के बदले इन्हें भुगतान करते हैं और ये अपने प्रशंसकों तथा फौलोअर्स के बीच इन्हें प्रचारित करते हैं।
निशा की कहानी इसलिए अनूठी है कि दूसरे इंफ्लुएंसर्स की तुलना में उन्होंने सीधे अपने प्रशंसकों से पैसे कमाए हैं। यही वजह है कि वह अपने नए वीडियो बनाने के लिए हमेशा समय निकालती हैं जबकि उनका मात्र ढाई साल का एक बेटा भी है।
निशा ने बताया, ‘‘मैं हर दिन अपने घरेलू काम खुद करती हूं और अपने बेटे की देखभाल भी करती हूं, इन सब जिम्मेदारियों के बाद मेरे पास नए वीडियो बनाने का बहुत कम समय बचता है। लेकिन मैं पूरी कोशिश करती हूं कि मैं हर दिन कम से कम एक या दो नए वीडियो जरूर पोस्ट करूं।’’
उनके ज्यादातर नए वीडियो उनके प्रशंसकों की फरमाइश के आधार पर बनाए जाते हैं। वह बताती हैं, ‘‘मुझे हर दिन कई फरमाइशें आती हैं और मैं अपने फौलोअर्स को निराश नहीं कर सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *