देहरादून: राज्य संपत्ति विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर नियुक्त अनिल कुमार यादव ने पुलिस में शिकायत की है कि पोर्टल संचालक अमित सहगल उनको ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने मामले की जांच कर पोर्टल संचालक को ब्लैकमेलिंग पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बुधवार रात को गिरफ्तार कर वीरवार को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोप है कि मिथ्या खबरें प्रसारित कर धनराशि एंठने का प्रयास किया जा रहा था।
एसएसपी अरुण मोहन जोशी को दी गई लिखित शिकायत में शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में राज्य अतिथि गृह जौलीग्रांट में नियुक्त है। पिछले कुछ समय से पोर्टल संचालक अमित सहगल जो खुद को पत्रकार बताता है लगातार परेशान कर रहा है। पोर्टल के माध्यम से उल्टी सीधी खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित कर रहा है। आरोप लगाया कि पूर्व में खबरों के एवज में धनराशि की मांग भी की गई। मना किए जाने पर लगातार मिथ्या खबरें प्रसारित कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है और सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचा रहा है। पटेलनगर इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि अमित सहगल को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।