नई दिल्ली। अगर आप किसी गाड़ी, कंपनी, संस्थान, हेल्थ आदि चीजों का इंश्योरेंस व रिनुअल कराने की सोच रहे हैं तो खासकर यह खबर आपके लिए है। बीमा कंपनियों ने लॉकडाउन में इंश्योरेंस कराने वालों को बड़ी राहत दी है। दि न्यू इंडिया एश्योरंस कंपनी लिमिटेड के अनुसार अब इंश्योरेंस कराने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। घर बैठे मोबाइल की मदद से यह किया जा सकता है। बी श्योर ग्रुप के कर्मचारियों ने कहा कि किसी भी तरह की जानकारी के लिए 9720562756 या 01352652756 पर संपर्क किया जा सकता है।
कंपनी के अनुसार कईयों का इंश्योरेंस समाप्त हो गया है। लॉकडाउन की वजह से वह रिनुअल नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने इंश्योरेंस प्रक्रिया को बहुत ही सरल कर दी है। ताकि लोग घर बैठे उक्त नंबर से किसी भी तरह के इंश्योरेंस के बारे में जानकारी लेकर अपना इंश्योरेंस करा सकते हैं। किसी भी राज्य के लोग इसका लाभ ले सकते हैं। तमाम इंश्योरेंस कंपनियां इस समय अलग-अलग आकर्षण ऑफर दे रही हैं।