उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 52 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1355 हो गई है। जबकि रविवार को 105 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। जिससे ठीक होने वाले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 528 पहुंच गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि रविवार को विभिन्न लैब से 1178 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से 52 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जबकि 5905 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
अपर सचिव ने बताया कि रविवार को सबसे अधिक 27 मरीज हरिद्वार जिले में सामने आए हैं। जबकि देहरादून में 11, बागेश्वर में छह, टिहरी में तीन, नैनीताल और यूएस नगर में दो जबकि चम्पावत में एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 592 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें से 165 यूएस नगर, 103 हरिद्वार, 51 चमोली, 40 नैनीताल के सैंपल शामिल हैं। देहरादून जिले से जांच के लिए अभी तक कुल 10 हजार से अधिक सैंपल भेजे जा चुके हैं। देहरादून जिले में मरीजों का आंकड़ा 369 पहुंच गया है जो राज्य में सबसे अधिक है। मरीजों की मौत हो चुकी है।