एचपीबीओएसई,हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board Of School Education) बस कुछ देर में दसवीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नतीजे दोपहर 3:30 बजे तक जारी हो सकता हैं। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर निकाल कर रख लें और जैसे ही नतीजे घोषित होते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर अपना स्कोर चेक कर पाएंगे। बता दें कि हिमाचल बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाएं फरवरी और मार्च के महीने में आयोजित कराई थीं। लेकिन कुछ विषयों की परीक्षाएं रह गईं थीं। इन परीक्षाओं को कराने के लिए मई के अंत में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया था। बता दें कि इस साल परीक्षा में लगभग 1. 5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।