राजस्थान में कोरोना के जारी कहर संक्रमण के खतरे के बीच एक हैरान करने वाली खबर आई है। राज्य की राजधानी जयपुर में एक ही मकान से 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। यह मामला जयपुर के सुभाष चौक का है। मामला सामने आने के बाद प्रशासन सकते में हैं। जयपुर में यह अपनी तरह का पहला मामला है जहां एक मकान में इतने लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
देर रात सभी को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। दरअसल, पहले एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कोरोना सैंपल लिया गया था। कल रात सभी की रिपोर्ट आ गई है और सभी में कोरोना संक्रमण पाया गया है।