समय से पहले दिल्ली पहुंचा मानसून, शाम तक तेज बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में मानसून के आने की औपचारिक घोषणा कर दी है। विभाग ने बताया कि इस बार मानसून तयशुदा तारीख 27 जून से पहले आया है। आने वाले दिनों में बारिश होगी। इस बार दिल्ली-एनसीआर में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और साथ ही यह भी अनुमान जताया है कि राजधानी और आसपास केे इलाकों में शाम तक तेज बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार को मानसून के बादल जमकर बरसे और गर्मी व उमस से लोगों को राहत पहुंचाई। बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया और यातायात में बाधा पहुंची।
रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी मानसून पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी हरियाणा, दिल्ली, पूरे यूपी और पंजाब के बहुत से भागों में आज पहुंच गया है। मानसून उत्तरी सीमा में जैसे नागोर, अलवर, दिल्ली, करनाल और फिरोजपुर में पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *