25 से बसों को चालने की तैयारियां पूरी, इन रूटों पर चलेंगी बसें

बस संचालन की मंजूरी मिलने के कुछ ही घंटों में रोडवेज प्रबंधन ने प्रथम चरण के रूट तय करते हुए यात्रा की गाइड लाइन भी जारी कर दी। एमडी रणवीर सिंह चौहान ने अधिकारियों को 25 जून से बस संचालन शुरू करने के निर्देश देते हुए कोरोना के लिए तय मानकों का पालन करने की हिदायत दी है। पर्याप्त यात्री होने पर ही बस को चलाया जाएगा और डिपो प्रभारी को बस कैंसिल का अधिकार दे दिया गया है। शाम सात बजे बाद कोई बस नहीं चलेगी।

इलेक्ट्रिक-बस खरीद फिलहाल नहीं: देहरादून। रोडवेज ने ई-बस खरीदने का प्रोजेक्ट फिलहाल बंद कर दिया। रोडवेज बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि कोरेाना की वजह से उपजे हालात को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। बोर्ड में तय किया गया है कि हरिद्वार रोड स्थित वर्कशॉप की जमीन को स्मार्ट सिटी के लिए देने के ऐवज में दो प्रस्ताव शासन को भेजे जाएंगे।

इन रूटों पर चलेंगी बसें:
देहरादून पर्वतीय डिपो से: 
मसूरी, कालसी, बडकोट, पुरोला-जखोल, टिहरी, उत्तरकाशी, जोशीमठ, वीरोंखाल, श्रीनगर, ( सहिया से हरिद्वार, कालसी से हरिद्वार)

ग्रामीण डिपो से: हरिद्वार, कालसी, विकासनगर  ’  ग्रामीए जेएनएनयूआरएम से:  ऋषिकेश, ऋषिकेश एम्स,  ’  बी डिपो से: देहरादून से रूड़की

ऋषिकेश स्टेशन: देहरादून, हरिद्वार, गोपेश्वर, उत्तरकाशी, पौड़ी, ’  हरिद्वार स्टेशन से: भटवाड़ी, जोशीमठ, रोहडू, गंगोत्री, देहरादून, ऋषिकेश, रुडकी-नारसन

हरिद्वार जेएनएनयूआरएम स्टेशन से:  लक्सर-बिरला, ऋषिकेश एम्स, रूडकी-देहरादून, लक्सर-देहरादून, चुड़ियाला, रुड़की-झबरेड़ा, रुडकी-नारसन

 रुड़की स्टेशन से: देहरादून, हरिद्वार-ऋषिकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *