उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में तीन दिनों में कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग में कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब 17 जुलाई को रात 12 तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने बताया कि काशीपुर में कांटेक्ट ट्रेसिंग के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। अब तक 19 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं और काजीबाग में एक और कंटेनमेंट जोन बनना है। पिछले दिनों में हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट में पहले दिन शनिवार को सिर्फ 25 सैंपलों की जांच की गई, जो सभी निगेटिव मिले। दूसरे दिन 1070 लोगों की जांच में 33 लोग पॉजिटिव और सोमवार को 1283 नमूनों में से 29 सैंपल पॉजिटिव मिले। मंगलवार को भी पॉजिटिव केस मिले हैं। बाहर भेजे गए सैंपलों में भी रोजाना बड़ी तादाद में पॉजिटिव मिल रहे हैं। इसे देखते हुए अब काशीपुर में लॉकडाउन बढ़ाकर 17 जुलाई रात 12 तक कर दिया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि सीएमएस डॉ. पीके सिन्हा व सीओ मनोज कुमार से चर्चा के बाद इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।