श्रीनगरः कोरोना काल के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने 14 जुलाई से राज्य में पर्यटन को फिर से खोलने की अनुमति दी है। इस दौरान पर्यटकों को सुरक्षा के तौर पर कोविड टेस्ट करवाना पड़ेगा।
कश्मीर पर्यटन के निदेशक एनए वानी कहते हैं, पहले चरण में, हवाई यात्रा से आने वाले पर्यटकों ने होटल बुकिंग और वापसी टिकट की पुष्टि की है। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 22 मार्च के बाद से पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था।