कानपुर (एएनआई)। कानपुर एनकाउंटर मामले के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी जय वाजपेयी पर अब उत्तर प्रदेश पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने गुरुवार को जयकांत वाजपेयी पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। जय वाजपेयी पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 395, 412, 120 बी और उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट की धारा 3 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जय वायपेयी के साथ उनके भाई शोभित वाजपेयी (24), राजकांत वाजपेयी (39) और अजयकांत वाजपेयी (45) हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक प्रेस नोट में कहा जयकांत वाजपेयी और इनके साथियों के पास एक संगठित गिरोह है। वे सरकारी जमीन पर कब्जा करने, असामाजिक गतिविधियों, दुर्व्यवहार और मारपीट जैसी चीजों में लिप्त पाए गए हैं।
पूरे इलाके में कोई सबूत पेश करने की हिम्मत नहीं करता
जय वाजपेयी और उनके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पूरे इलाके में कोई सबूत पेश करने की हिम्मत नहीं करता। इन तथ्यों के आधार पर ही पुलिस जय वाजपेयी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। आरोपी जयकांत वाजपेयी वर्तमान में जिला जेल, कानपुर (ग्रामीण) में है, जबकि अन्य का पुलिस द्वारा पीछा किया जा रहा है। कथित तौर पर जय वाजपेयी कानपुर शहर का बड़ा उद्योगपति है। उसने कथित तौर पर दुबे के लिए प्रॉपर्टी डीलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग में काम किया है। जय वाजपेयी को 22 जुलाई को कानपुर से गिरफ्तार कर किया गया था। पुलिस का कहना है जय ने ही बिकरु में मुठभेड़ से पहले विकास के पास कारतूस और बारूद पहुंचाया था। यह मुठभेड़ 3 जुलाई को हुई थी जिसमें आठ पुलिसकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी।